ladli behna yojana 2023 kya hai Form apply kaise karen Document kya lagege ladli behna yojana 2023 form apply kaha se karen full information
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना में प्रदेश की पात्र महिलाओ को 1000 रूपये प्रतिमाह दिए जायेंगे। इस योजना के फॉर्म 05 मार्च से शुरू होंगे और जून 2023 से योजना के पैसे योग्य महिलाओ को मिलने लगेंगे फॉर्म कहा भरे जायेगे कैसे भरे जायेगे पूरी जानकारी देख सकते हैं निचे सब मिलेगा।

ladli behna yojana 2023 kya hai ?
लाडली बहना योजना में डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे ?
लाडली बहना योजना में फॉर्म कहाँ से भरें निचे दिया है ?
लाडली बहना योजना में कौन कौन पात्र होंगे ?
1. मध्य प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है की वह हर महिला जो मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं और पात्र है तो प्रतिमाह 1000 रूपए खाते में डाले जायेगें।
2. अगर घर में दो बहुएं हैं तो भी उन्हें लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा।
3. मध्य प्रदेश के सभी जिलों में लाडली बहना योजना के फॉर्म भरे जायेगें
4. शहरी और ग्रामीण एरिया सभी में लाडली बहना योजना के फॉर्म भरे जायेगे।
कौन पात्र नहीं होगा ?
- जिनके परिवार में कोई टैक्स देता होगा जो टैक्सपेयर होगा उनको लाभ नहीं मिलेगा।
- जिनके नाम ज्यादा जमीन होगी वो भी इस योजना से बाहर हो सकते हैं।
- जिनके नाम बड़े बिज़नेस है वो भी इस योजना से बाहर हो सकते हैं।
- जो महिलाएं अभी मध्य प्रदेश के निवासी नहीं होंगे वो भी इस योजना से बाहर हो सकते हैं।
- जिनका परिवार राशन की पात्रता नहीं रखता वो भी इस योजना से बाहर हो सकते हैं।
- जो महिलाएं सरकारी नौकरी में हैं वो इस योजना से बाहर हो सकती हैं।
VIDEO FULL INFORMATION
कौन पात्र होंगे ?
ऊपर दिया गए लग भाग उनको छोड़कर सभी पात्र हो सकते हैं।
लाडली बहना योजना में फॉर्म कहाँ से भरें ?
प्रदेश के मान मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की घोषणा अनुसार , फॉर्म भरने के लिए आपको कहीं नहीं भटकना पड़ेगा। आपको कहीं ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं है।
सरकारी कर्मचारी, प्रतिनिधि और सहभागी आपके घर के आस पास आपके गांव में आपके पड़ोस में आपके मोहल्ला में कैंप लगायेगें , उन्ही कैंप में आपसे जरूरी कागजात मांगे जायेगे और वही पर आपका फॉर्म भरा जायेगा।
लाडली बहना योजना में डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे ?
आम तौर पर जो सामान्य डॉक्यूमेंट होते हैं वो तो लगेंगे ही और आपसे आय से संबधित और निवास से सम्बंधित गरीबी रेखा से संबधित कागजात मांग सकते हैं।
कुछ डॉक्यूमेंट के नाम निचे दिए गए हैं पर जरूरी नहीं हैं की वो ही डॉक्यूमेंट लगेंगे एक जानकारी मात्र के लिए हैं –
आधार कार्ड
पहचान पात्र
समग्र id
मोबाइल नंबर
बैंक पासबुक
फोटो
राशन कार्ड अगर है तो
राशन पर्ची अगर लागू हो तो
पैन कार्ड
आय प्रमाण पत्र अगर लागू हो तो
निवास प्रमाण पत्र अगर लागू हो तो
जमीन से सम्बंधित कागज अगर लागू हो तो
इत्यादि इसमें से कुछ या अधिक डॉक्यूमेंट लग सकते हैं।
मुख्य मंत्री जी ने क्या कहा देखे वीडियो में।
-
DRIVING LICENSE DOWNLOAD DIRECT APPLICATION NUMBER SE LIVE

DRIVING LICENSE DOWNLOAD 👇👇 Driving License Download Enter Application Number : Next agar aapane driving licence banvaya hai ya fir aapka driving licence kho Gaya hai to aap aavedan kiye … Read More
-
Sowing certificate बुवाई प्रमाण पत्र Pdf and word format all state sowing certificate pdf download kaise karen

Sowing certificate Buwai praman patra बुवाई प्रमाण पत्र download karen बुवाई प्रमाण पत्र Pdf & Word DOWNOAD PDF&WORD👇 Download Action Or File. बुवाई प्रमाण पत्र, जिसे अंग्रेजी में सोविंग प्रमाण … Read More











